चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन ग्राम कौही के मां काली मंदिर पहुंचकर चैतन्य बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों की खुशहाली और मंगलकामना के लिए पूजा–अर्चना की

पाटन। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम कौही में विराजे मां काली के दर्शन करने मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल पहुंचे। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों की खुशहाली, सुख समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंगलकामना करते हुए पूजा–अर्चना की। इस दौरान बघेल ने ग्राम के विभिन्न कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनका कुशलक्षेम जाना।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सभापति रमन टिकरीहा, सरपंच ग्राम पंचायत बोरेंदा कमलेश वर्मा, गौठान अध्यक्ष हेमलाल सोनकर, उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, कमलकांत पाठक, शिव पांडे, छन्नू टिकरिहा, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष राहुल ठाकुर, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिहा, युवा कांग्रेस सचिव पाटन विधानसभा हरी साहू, गौरव साहू, चैतन्य विनायक, लक्ष्मी साहू पीडब्ल्यूडी अधिकारी शुक्ला जी, डीडी जी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।