0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेन्द्रगढ़। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में सर्वधर्म समभाव कार्यक्रम के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में विद्यालय की परम्परा के अनुरूप सर्वधर्म समभाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया और परम्परानुसार ही सत्र के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के द्वारा सत्र 2022-23 में किए गये उत्कृष्ठ कार्य हेतु वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ संस्था के शिक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर व कार्यक्रम में आये अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से किया गया। इसके पश्चात संस्था प्राचार्य के द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों को अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार उद्बोधन किया गया । प्राचार्य श्रीमती इंद्रा सेंगर ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभाकामनाएं दी।
विद्यालय में अपनी परंपरा के अनुरूप प्रति वर्ष सर्वधर्म समभाव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं, प्रतिनिधियों, ज्ञानियों, अथवा गुणीजनों को आमंत्रित किया जाता है। इस क्रम में इस वर्ष ईसाई धर्म से सी.एम.सी. चर्च रेवरेस्ट ओमप्रकाश, हिन्दू धर्म के प्रतिनिधि एस. के. नागर, सिक्ख धर्म से ज्ञानीजी कुलदीप सिंह, ज्ञानीजी मनीष सिंह एवं ज्ञानीजी गुरदीप सिंह, मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधि मंसूर अहमद मेमन एवं जैन धर्म के प्रतिनिधि संतोष जैन को आमंत्रित किया गया। संस्था के द्वारा सभी धर्मगुरूओं एवं प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभी धर्म गुरूओं व प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को धर्म की उपयोगिता के साथ शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और सभी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए शुभ-आशीर्वचन कहे। इसके पश्चात सत्र 2022-23 में अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य हेतु विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को कार्यक्रम में आये सभी अतिथि गुणीजनों के हाथों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव संजय सेंगर ने अतिथियों के द्वारा अपना अमूल्य समय देने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्था के राकेश मिश्रा ने किया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पूनम सोरेन एवं नेहा सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।