मदर डेयरी दूध, दही, मक्खन, पनीर के बाद अब लाया ब्रेड

नई दिल्ली. मदर डेयरी ने अपने कन्फेक्शनरी बिजनेस को लेकर एक्सपेंशन प्लान जारी किया है। गुरुवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदर डेयरी ने ब्रेड की तीन वैरायटी ब्राउन ब्रेड, सैंडविच ब्रेड और मिल्क एंड फ्रूट ब्रेड लॉन्च किया। मदर डेयरी के फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संग्राम चौधरी ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि पहले चरण में कंपनी के दिल्ली-एनसीआर के १८०० स्टोर पर ब्रेंड रेंज उपलब्ध होगी। इसके अलावा कंपनी के सफल स्न&ङ्क आउटलेट में भी प्रोडक्ट मिलेगा। कंपनी की योजना के मुताबिक, पहले चरण के बाद नए प्रोडक्ट्स का विस्तार करेगी।

डेयरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस हेड संजय शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है जब कंपनी बेकरी सेगमेंट में उतरने जा रही है। उन्होंने कहा,”हम कस्टमर्स के रिस्पॉन्स को देखेंगे और फिर दूसरे चरण में इसके दिल्ली-एनसीआर के बाहर भी बेचेंगे। कंपनी ने ५०० ग्राम के सैंडविच ब्रेड की कीमत ३० रुपया रखा है। जबकि ७०० ग्राम वजन में यह ४० रुपये में मिलेगा। वहीं ४०० ग्राम ब्राउन ब्रेड की कीमत ३० रुपये होगी जबकि फ्रूट एंड मिल्क ब्रेड ग्राहकों को १५ रुपये में मिलेगा।

कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए मदर डेयरी ने हाल ही में अपना ‘इम्युनिटी’ बूस्टर ड्रिंक बटरस्कॉच फ्लेवर्ड हल्दी मिल्क लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि हल्दी के गुणों से भरपूर, इसकी हर बोतल, दूध में एक चम्मच हल्दी के फायदे देती है। मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड, प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी ने बताया कि नाश्ते में ब्रेड को प्रधान भोजन का विकल्प भी माना जाता है क्योंकि यह खाने के लिए तैयार है। मदर डेयरी पहले से ही दूध, मक्खन, पनीर, दही और फल उपलब्ध कराती है।

Leave a Reply