आवाम-ए-हिन्द ने रक्षाबंधन व ईद पर वंचित, बेबस परिवारों को  खाद्य सामग्री वितरित किया

रायपुर। राजधानी रायपुर की समाज सेवी संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर द्वारा रक्षाबंधन पर्व एवं ईदुल अजहा के अवसर पर जरूरतमंदो की आवश्यकताओं को देखते हुए मानवता और अपनी नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर आज समाज के हर वर्ग के कमजोर तबके के अत्यंत गरीब महिलाओं, परिवारों को सूखा राशन तथा दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 15 परिवारों को खाद्य सामग्री राशन किट का वितरण किया।
संस्थापक मो. सज्जाद खान  ने बताया कि संस्था, प्रतिवर्ष हर पर्व विशेष पर खुशियां बाँटने एवं मानवता को जीवित रखने के उद्देश्य से यह पुनीत कार्य करते चली आ रही है। जिसका प्रत्यक्ष लाभ गरीब, जरूरतमंद परिवारों को मिलता है। इसी धारणा को लेकर संस्था अपने उद्देश्यों की पूर्ति करती चले आ रही है। आजके इस कार्यक्रम में संस्थापक मो. सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, सुनील बाजारी, पं. अनिल शुक्ल, अवधेश प्रसाद, ज़ुबैर खान एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply