प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष मोहन मरकाम के परिजन और स्टाफ के 5 लोग मिले कोरोना पाॅजीटिव

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम के बंगले से परिजन और स्टाफ के पांच लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें श्री मरकाम के भाई और उनकी पत्नी के अलावा भतीजे की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। जबकि, एक पीएसओ और एक चपरासी भी कोरोना संक्रमित मिला है। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, श्री मरकाम के बंगले को सैनिटाईज किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में राजधानी रायपुर पिछले एक सप्ताह से हाॅटस्पाॅट बना हुआ है। इस दौरान रायपुर से ही करीब एक हजार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

Leave a Reply