सबके विकास का ऐतिहासिक बजट: सतीश अग्रवाल

 

भाटापारा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा सोमवार को राज्य का बजट प्रस्तुत किया गया बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में भवन अन्य सन्निकार कर्मकार मंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल ने कहां की यह बजट विकासोन्मुखी सबके विकास का ऐतिहासिक बजट है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने सभी लोगों का सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए बजट पेश किया है और यह विकास का बजट है जिसमें गांव गरीब किसानों का हित जुड़ा हुआ है। गड़बो नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व की सरकार जहां सर्वाधिक जीडीपी है सबसे कम बेरोजगारी है समाज के सभी वर्ग के लोगों को ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य शिक्षा कृषि संस्कृति अधोसंरचना विकास सभी क्षेत्रों में बजट में समुचित प्रावधान किया है आर्थिक विकास में पिछड़े के लोगों को संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है इसी उद्देश्य से राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 6800 करोड रुपए गोधन योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए ₹2500 प्रतिमाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹10000 प्रति माह ग्राम पटेलों को ₹3000 प्रति माह निराश्रित पेंशन ₹500 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 25000 के बदले ₹50000 का प्रावधान किया गया 4 मेडिकल कॉलेज 101 आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल छत्तीसगढ़ राज्य में मूलभूत सुविधा जैसे सड़क शासकीय भवन पुल पुलिया निर्माण अधोसंरचना विकास के लिए बजट में समुचित प्रावधान किया गया है यह बजट छत्तीसगढ़ के आम जनता कम वेतन या मानदेय कर्मचारी किसान महिलाओं एवं युवाओं के विकास उन्मुख है यह बजट छत्तीसगढ़ मॉडल के अनुरूप सामाजिक आर्थिक समानता की दिशा में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य को स्थापित करेगा निश्चित रूप से हमारे प्रदेश को देश का सबसे विकसित सबसे आगे पंक्ति में स्थापित करेगा।