रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज सदन में चालू वित्तीय वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया। योजना, आर्थिक और सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया। इसके अनुसार राज्य का सकल घरेलू उत्पाद स्थित भावों पर वर्ष दो हजार बाईस-तेईस में दो लाख नवासी हजार बयासी करोड़ रूपये अनुमानित है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में दो लाख सड़सठ हजार छह सौ इकयासी करोड़ रूपये था। इस वर्ष विकास दर आठ प्रतिशत होना अनुमानित है। यह देश के सात प्रतिशत विकास दर की अपेक्षा एक प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, प्रति व्यक्ति आय में दस दशमलव नौ-तीन प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष दो हजार इक्कीस-बाईस के त्वरित अनुमान के अनुसार प्रति व्यक्ति आय एक लाख बीस हजार सात सौ चार रूपये थी, जो चालू वित्तीय वर्ष में एक लाख तैंतीस हजार आठ सौ अंठानवे रूपये अनुमानित है।