प्रदेश में 277 नए कोरोना संक्रमित मिले

रायपुर मेें 138 मरीज, 1 की मौत, एक्टिव केस 2772
रायपुर/प्रदेश में आज 277 नये कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8257 पहुंच गयी है।
वहीं कुल एक्टिव केस अब प्रदेश में 2772 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 मौत हुई है। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में मौत का सिलसिला अब बढ़कर 46 तक पहुंच गया है।
रायपुर आज भी कोरोना मरीजों के लिए सबसे बड़े आंकड़ों को लेकर आया है। आज यहां कुल 138 मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में कल 198 मरीज मिले थे।
उस लिहाज से ये आंकड़ा थोड़ा कम जरूर नजर आ रहा है, लेकिन देर रात इसमें और बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं राजनांदगांव में 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 8-8, सरगुजा व गरियाबंद से 6-6, कबीरधाम से 5, कोरबा और मुगेली से 4-4, बलरामपुर, जशपुर व दंतेवाड़ा से 3-3, कांकेर से 2 और जांजगी से 1 मरीज मिले हैं।
आज एक मौत दुर्ग से 63 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वो पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती की गयी थी, जिसकी मौत आज हुई है।
आईबी दफ्तर पहुंचा कोरोना, 4 संक्रमित- कोरोना का संक्रमण अब आईबी दफ्तर भी पहुंच गया है। यहां काम करने वाले 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इससे कुछ दिन पहले दफ्तर के बाहर ड्यूटी करने वाले दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसके बाद दफ्तर के बाकी लोगों का भी टेस्ट कराया गया था। जिसके बाद आज आई रिपोर्ट में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। माना जा रहा है ये सभी लोग उन्हीं पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए होंगे।
कांग्रेस नेता सुबोध हुए कोरोना पाजिटिव – कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरितवाल की पत्नी भी संक्रमित हैं। एम्स में दोनों का इलाज जारी है। सुबोध हरितवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे पिताजी और पत्नी के कोरोना पोसिटिव आने के बाद मैंने टेस्ट करवाया गया और आज मेरी भी रिपोर्ट पोसिटिव आयी है। मैने पिछले 10-12 दिनों में किसी से मुलाकात नही की पर उसके पहले जो भी मुझसे मिले हो वो अपना ध्यान रखे और टेस्ट करवाये। मुझे एम्स रायपुर में भर्ती किया गया है।

Leave a Reply