पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत आधार सीडिंग एवं ई-केव्हायसी हेतु शिविर का आयोजन आज

 

*जिले के समस्त सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है

रायपुर/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे के निर्देशानुसार रायपुर जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 20 से 24 फरवरी तक जिले के समस्त सेवा सहकारी समितियों (सोसायटी) में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में योजनांतर्गत कृषकों के बैंक खाता को आधार सीडिंग करने, ई-केव्हायसी कार्य, अग्रिम रासायनिक उर्वरक का उठाव एवं नए किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण कार्य किया जा रहा है।

कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि शिविर में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग एवं संबंधित क्षेत्र के समस्त बैंकों के अधिकारी और लोक सेवा केन्द्र के वी. एल.ई. द्वारा उपस्थित होकर कृषकों के पीएम किसान योजना अंतर्गत समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विगत 3 दिवस में लगभग 3 हजार से अधिक किसानों का आधार सीडिंग एवं 600 से अधिक किसानों का ई-केव्हायसी शिविर के माध्यम से प्रगति की गई। उन्होंने समस्त कृषक से आग्रह किया है कि शिविर में अधिक से अधिक उपस्थित होकर कृषि एवं संबंधित विभाग की जानकारी एवं लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।