महाशिवरात्रि पर निकली शिवजी की बारात जमकर झूमे शिव गण

भाटापारा। जय भोले कांवरिया संघ द्वारा नगर में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल शिव बारात निकाली गई जिसमे नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए बारात अपने निर्धारित समय संध्या 6 बजे महासती मंदिर से प्रारंभ हो नगर भ्रमण कर रात्रि 8 बजे संजय वार्ड मारवाड़ी कुंआ शिवमन्दिर पहुंची । रास्ते भर शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था जहां एक तरफ बैंड की धुन में शिव भक्तों का समूह नृत्य कर रहा था तो धुमाल के संगीत के साथ विभिन्न वेशभूषा में सजे शिव के गण नाचते हुए बारात की शोभा बढ़ा रहे थे वहीं एक रथ पर ब्रह्मा,विष्णु, राम, लक्ष्मण,हनुमान,नारद,इंद्रादि देवातों के स्वरूप धारण किए पात्रों की झांकी मन को मोह रही थी उसके पीछे नगर के भजन गायकों तंजीव अरोरा, हरगोपाल शर्मा, हरीश शर्मा,प्रकाश शर्मा,शैलेंद्र उपाध्याय,विकास शर्मा,श्याम पांडे के गाये भजनों में शिव भक्तों का विशाल समूह झूमते नाचते चल रहा था जगह जगह नगर वासियों एवं संस्थाओं द्वारा ठंडाई व शीतल पेय की व्यवस्था की गई । बारात में सभी समाज व राजनीति दलों के प्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया सबसे अंत में फूलों से सुसज्जित रथ में बाबा महाकाल की अद्भुत झांकी रखी गई थी जिसकी शोभा देखते ही बनती थी जिसका पूरे रास्ते भर श्रद्धालुओं द्वारा आरती एवं पूजन किया गया । शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल हुए जिसमें प्रमुख रुप से विपिन अग्रवाल बृज किशोर अग्रवाल पप्पी संजय अग्रवाल मुकेश बलानी ,मुकेश अग्रवाल तंजीव अरोरा रामजी जोशी प्रदीप अग्रवाल प्रकाश शर्मा रवि वर्मा संदीप मॉल दीपकमल आनंद शर्मा शिवाकांत मिश्रा बृजेश अग्रवाल प्रमेंद्र भृगु सहित बड़ी संख्या में जय भोले कांवरिया संघ के सदस्य मौजूद थे ।

नारायणी नवल धाम में भक्तों ने किया रुद्राभिषेक

तदुपरान्त रात्रि 8 बजे से नवनिर्मित रानी सती दादी मंदिर नवल धाम में 108 जोड़ों के द्वारा भगवान शंकर का रुद्राभिषेक आचार्य जितेंद्र प्रसाद तिवारी व थान खमरिया के आचार्य ओम प्रकाश जोशी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया जिसमे भाटापारा नगर के साथ ही ब्लौदाबाजार ,रायपुर से भी पधारे शिव भक्तों द्वारा बाबा का अभिषेक किया गया ।महाआरती में नगर के काफी संख्या में भक्तगण सहित गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित थी।
रुद्राभिषेक के इस अनूठे व भक्तिमय आयोजन के पूजन व अभिषेक की सारी सामग्री की व्यवस्था जय भोले कांवरिया संघ द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है उक्त जानकारी संघ के वरिष्ठ सदस्य बृजकिशोर अग्रवाल द्वारा दी गई मंच का कुशल संचालन रवि गुप्ता हर गोपाल शर्मा के द्वारा किया गया ।