स्काउट गाइड जिला रैली का आज होगा समापन; चैतन्य बघेल और आशीष वर्मा होंगे शामिल, एक हजार स्काउट गाइड रैली में हुए हैं शामिल

 

पाटन। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग द्वारा पाटन में आयोजित 23 वीं जिला स्काउट गाइड रैली का समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज 7 फरवरी को प्रातः 11 बजे से  चैतन्य बघेल (बिट्टू) सुपुत्र मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य, आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता एवम भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, अश्वनी साहू अध्यक्ष मंडी बोर्ड दुर्ग, महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर,  हेमंत देवांगन अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी पाटन, बलदाऊ भाले उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाटन के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा । जिला संघ दुर्ग के अध्यक्ष  अशोक देशमुख , जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर , पाटन विकासखण्ड सचिव ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि दिनांक 4 फरवरी से लगातार 7 फरवरी तक आयोजित हस्तकला , कलरपार्टी , फिजिकल डिस्प्ले , पेट्रोल इन काउंसिल , लोकनृत्य , लोकगीत , एडवेंचर , प्रदर्शनी , झांकी , बेस्ट स्काउट , बेस्ट गाइड सहित विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । स्काउट गाइड जिला रैली में एक हजार स्काउट गाइड के बच्चे प्रभारी शामिल हो रहे हैं ।