दुर्ग जिले में 16 संक्रमित मरीज मिले, सभी शहरी क्षेत्र से

दुर्ग। जिला दुर्ग में आज 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है।  जिसमें बीएसएफ का 1  जवान शामिल है। शेष 15 मरीज दुर्ग भिलाई एवं टाउनशिप क्षेत्र से हैं। आज शाम तक ग्रामीण क्षेत्र से कोई भी मरीज नहीं मिला है।
शासकीय क्वॉरेंटाइन सेंटर सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज शाम तक 16 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें से सर्वाधिक स्टेशन मरोदा क्षेत्र से तीन मरीज मिले हैं इसके अलावा टाउनशिप क्षेत्र में सेक्टर 7  एवं सेक्टर 10 से एक-एक मरीज मिला है। एक मरीज औद्योगिक क्षेत्र भिलाई हाउसिंग बोर्ड से है रिसाली से एक महात्मा गांधी नगर साईं मंदिर दुर्ग से मरीज 3 मिले हैं वार्ड 33 दुर्ग बूढ़ा तालाब के पास से 2 मरीज मिले हैं पुष्पक नगर दुर्ग से एक मरीज मिला है सभी मरीजों को ट्रेस कर भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply