रायपुर/ छत्तीसगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 85 वां महाधिवेशन की तैयारी देखने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल, महासचिव तारिक अनवर, मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा रायपुर आये।इस दौरान एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव, एआईसीसी सचिव वामची रेड्डी के साथ अधिवेशन में शामिल होने आने वाले अतिथियों की ठहरने की व्यवस्था देखने होटल मेफेयर गये। वहाँ निरीक्षण के पश्चात अधिवेशन स्थल मेला ग्राउण्ड का जायजा लिया। वहाँ पर की जा रही तैयारी का रॉडमैप देखे एवं अधिवेशन के आखरी दिन होने वाले आमसभा के स्थल पुरखोती मुक्तांगन के सामने मैदान का भी निरीक्षण किया। स्थल मुआयना के पश्चात होटल मेफेयर में अधिवेशन की चल रही तैयारी के सम्बन्द्ध में आवश्यक बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ की एवं आवश्यक सुझाव दिये।
कांग्रेस का 85 वां महाधिवेशन रायपुर में होगा; एआईसीसी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव वेणु गोपाल, महासचिव तारिक अनवर ने तैयारियों का लिया जायजा
