सोने की कीमत में १२४५ रुपये की उछाल, चांदी ने लगाई ४६२० रुपये की लंबी छलांग

नई दिल्ली. सोने-चांदी की कीमतों ने आज एक और इतिहास रच दिया है। सोने का हाजिर भाव १०११ रुपये उछल कर आज ५२००० रुपये प्रति १० ग्राम के पार चला गया। वहीं चांदी ने ३९७५ रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है। आज यानी सोमवार को देश भर के सर्राफा बाजारों में सुबह २४ कैरेट सोने का हाजिर भाव ५२१३५ रुपये प्रति १० ग्राम पर खुला। वहीं चांदी के रेट में उछाल जारी है। आज चांदी ३९७५ रुपये प्रति किलो महंगी होकर ६३८६० रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

Leave a Reply