जिला स्काउट्स एवम गाइड्स रैली कल से पाटन में:  मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, 1000 स्काउट गाइड होंगे शामिल 

 

पाटन। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग द्वारा  4 फरवरी से 7 फरवरी तक 23वीं जिला स्काउट गाइड रैली का आयोजन  पाटन में किया जा रहा है। कल 4 फरवरी दिन शनिवार को शाम 4 बजे जिला रैली का उद्घाटन भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद सेवनलाल चंद्राकर राज्य मुख्य आयुक्त एवम विधायक महासमुंद करेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,  दुर्गा कमलेश नेताम सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, मोरध्वज साहू (मोनू) सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, रामबाई गजानन्द सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन शामिल होंगे । उक्त जानकारी देते हुए भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग के अध्यक्ष अशोक देशमुख , जिला मुख्य आयुक्त  अविनाश चंद्राकर , विकासखण्ड पाटन सचिव ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि जिला रैली में पूरे दुर्ग जिले के अंतर्गत धमधा , दुर्ग शहर , दुर्ग ग्रामीण , पाटन से लगभग 1000 स्काउट गाइड शामिल होंगे । उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत मार्चपास्ट के द्वारा जनरल सैल्यूट एवम स्कार्फ वागल द्वारा किया जाएगा। पश्चात मार्च पास्ट सलामी होगी एवम सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। साथ ही अलग अलग दिवस एडवेंचर गतिविधियां , लोकनृत्य , झांकी , प्रदर्शनी , फिजिकल डिस्प्ले , बेस्ट स्काउट गाइड का चयन किया जाएगा । पूरे आयोजन को लेकर भारत स्काउटस एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग एवम स्थानीय संघ पाटन द्वारा तैयारी की जा रही है ।