निपानी में गोधन न्याय योजना की शुरुआत

पाटन/  पाटन क्षेत्र के ग्राम निपानी में आज गोधन न्याय योजना की शुरुआत जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू , जोन प्रभारी रूपेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य सभापति रमन टिकरिहा, भेष आठे  के साथ ग्राम की सरपँच सीता देवी सिन्हा की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर  पूर्व जनपद सदस्य प्रदेश सचिव कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ राजेश ठाकुर, गोठान समिति के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर , जनपद सदस्य रवि सिन्हा, खम्मन ठाकुर शेष , परमेश्वर , लतखोर यादव तथा समस्त  ग्रामवासी  उपस्थित थे. इसी के साथ गातापार, बतरेल, आरमरीखुर्द  में भी आज गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई.

Leave a Reply