राजधानी में 123 मरीज की पुष्टि, 4 लोगों की मौत, 261 मरीज़ की हुई छुट्टी
रायपुर. आज कुल नए 249 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 123, दुर्ग से 47, बिलासपुर से 17, कांकेर से 13 जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 11, कोण्डागांव से 06, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 04-04, कबीरधाम से 02, कोरबा व नारायणपुर से 01-01 मिले हैं।
वहीं, प्रदेश में कुल एक्टिव केस अब 7500 के करीब पहुंच गया है। आज के 305 केस मिले प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 7489 हो गयी है। वहीं, 261 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 43 पहुंच गया है, जिनमें से 4 मौत आज हुई है। रायपुर में आज फिर 161 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। ये लगातार सातवां दिन है जब प्रदेश में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल हैं। वहीं, दुर्ग दूसरा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित का गढ़ बनता जा रहा है। आज दुर्ग से 80 नए मरीज मिले हैं।
आज जो चार मौतें हुई हैं उनमें रायपुर के नयापारा की 46 वर्षीय महिला की मौत हुई है, वो अंबेडकर में भती हुई थी। वहीं एक मौत बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ के मरीज की है, वो रायपुर के मेकाहारा में भर्ती था। अन्य बीमारी की वजह से भर्ती मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी। एक मौत 20 वर्षीय युवक की हुई जो सूरजपुर का है, वो अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती था, वहीं दुर्ग में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई, उनकी मौत भिलाई में हुई है।
भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एक जवान भी संक्रमित- भानुप्रतापपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. संक्रमित कर्मचारियों में 4 स्टाफ नर्स एवं एक काउंसलर हैं. कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं अस्पताल के अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है. अस्पताल को सील किया जा रहा है. इसके अलावा भानुप्रतापपुर के ग्राम मुल्ला स्थित बीएसएफ के कैंप का भी एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उसे भी इलाज के लिए रवाना किया गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का पहले रैपिड टेस्ट किया गया था. जिसमें 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सभी का स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जांच में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भानुप्रतापपुर में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने से आम नागरिकों में दहशत फैल गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि ये मरीज कहीं बाहर भी नहीं गए थे और इनमें कोई लक्षण भी नहीं पाए गए. सीएमएचओ डॉ जेएल उइके ने कहा है कि सोमवार को अस्पताल बन्द कर सेनिटाइज़ कराया जाएगा. पिछले 14 दिन तक जो भी मरीज़ आये थे, उनकी जांच की जाएगी.
28 के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन या नहीं, मुख्यमंत्री आज करेंगे समीक्षा
छत्तीसगढ़ के साथ राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया और इसकी मुनियाद 28 जुलाई को समाप्त होने जा रही है। लेकिन राजधानी रायपुर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी में लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे, इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।