रायपुर। पहली बार रायपुर में खेले गए अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच में मैदान शनिवार को खचाखच भरा था इस उम्मीद में कि रोमांचक मुकाबला उन्हे देखने मिलेगा। लेकिन जिस प्रकार न्यूजीलैंड की टीम 108 रन के आसान स्कोर पर सिमट गई। दर्शकों को निराशा हुई। एक प्रकार से मैच एकतरफा हो गया। लाव लश्कर के साथ पहुंचे दर्शकों को लगा था कि देर रात तक वे मैच का मजा लेंगे लेकिन शाम ढलते ही भारतीय बल्लेबाजों ने मैच का समापन करवा दिया। जिन लोगों ने ब्लेक में टिकट खरीदे थे उन्हे भी थोड़ी निराशा हुई.वैसे मैदान को दर्शक मिल गया,क्रिकेट संघ ने वाहवाही बटोर ली लेकिन इसका श्रेय उन्हे नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के शांतप्रिय दर्शकों को जाता है। टिकट की बिक्री से लेकिन अपनो-अपनो के बीच किए गए बंदरबाट वितरण के बीच वैसे तो मैच खास लोगों का होकर रह गया,लेकिन दर्शक इस बात को लेकर भी संतुष्ट रहे कि अपने स्टार प्लेयर को चलो स्थानीय मैदान पर खेलते हुए तो देख लिया।
इससे पूर्व रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को देखने के लिए शनिवार को क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। कोई हाथ में तिरंगा लिए हुए था तो कई युवतियां विराट कोहली के नाम का टीशर्ट पहने हुए थे। युवतियों को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने निराश नहीं किया और स्टेडियम में चमकर चौके और छक्के भी बरसाएं। 11.5 ओवर में रोहित शर्मा शॉट लगाने के चक्कर में बल्ले से गेंद उछल गया लेकिन किसी के हाथ में कैच नहीं गया, इस समय दर्शक थोड़ी देर के लिए आश्चर्यचकित जरुर हुए लेकिन वे फिर से जोश में आ गए और रोहित-रोहित की आवाज लगाने लगे।
सुबह से ही प्रशंसकों के स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाले था, जिसके कारण 11.30 बजे से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई। लेकिन सुबह 10 बजे ही स्टेडियम के बाहर दर्शक के पहुंचने लगे थे। जिसके कारण अंदर प्रवेश की अनुमति मिलने के पहले ही दर्शकों की लंबी कतार लग गई थी। मैच को देखने के लिए अलग-अलग अंदाज में दर्शक पहुंच रहे थे, कुछ दर्शकों के हाथों में तिरंगा था, तो कुछ दर्शक अपने चेहरे पर तिरंगे की पेटिंग बनाकर मैच देखने पहुंच रहे थे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल थी। वहीं कुछ उत्साही क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया का पोशाक पहन कर पहुंचे थे, वहीं कुछ युवतियां विराट कोहली के नाम की टी-शर्ट में उनका उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे थी।