नववर्ष मिलन कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का सम्मान 

 

भाटापारा। छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ भाटापारा के तत्वावधान में पेंशनर भवन में नववर्ष मिलन एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस गरिमा पूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील शर्मा अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति भाटापारा ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनीता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भाटापारा उपस्थित रही । इनके साथ मंच में जिला पंचायत की सभापति सरिता ठाकुर, अरुण यदु, ईश्वर सिंह ठाकुर, इंद्र साव, श्रम कल्याण मंडल के सदस्य आलोक मिश्रा ,ब्रजकिशोर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।अतिथियों के द्वारा भवन में स्थापित बजरंगबली ,मां शारदे एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया । तहसील अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पटेल द्वारा राज गीत अरपा पैरी के धार —के गायन के पश्चात स्वागत भाषण दिया गया । मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन ने भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों की 31 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ शहीद परिवार एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया । अतिथियों के द्वारा सम्मान पाकर अभिभूत पूर्व सैनिकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ के प्रति आभार व्यक्त किया गया । अतिथियों के उद्बोधन के पूर्व तहसील अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पटेल , दिलीप सिंह बिसेन ,आसाराम अनंत, विशेषर पाल, मुबारक हुसैन सभी सिमगा तहसील, प्रकाश जाधव ने मुख्यमंत्री के नाम से गिरीश देवांगन जी को ₹1000 पेंशनरों को प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता प्रदान किए जाने हेतु मांग पत्र सौंपा । साथ ही गिरीश देवांगन जी को पेंशनर भवन के विस्तार हेतु ₹500000 की राशि स्वीकृत बाबत मांग पत्र सौंपा । अपने उद्बोधन में माननीय मुख्य अतिथि जी ने उपस्थित जनों को नव वर्ष की बधाई एवं मंगल कामना देते हुए इस प्रकार के भव्य सम्मान समारोह के लिए पेंशनरों की प्रशंसा किया एवं कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी आप लोग इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए शासन के सहयोगी बने हुए हैं । उन्होंने मांगों के प्रति सहानुभूति पूर्वक चिकित्सा भत्ता दिलवाने एवं भवन विस्तार के लिए ₹500000 देने की घोषणा किया । उन्होंने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है विश्वास दिलाया कि आप सबकी मांगे पूरी की जाएगी भरोसा रखिए । गिरीश देवांगन जी ने भूपेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख भी किया । सभा को कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भी संबोधित किया एवं पेंशनरों की मांगों को उचित ठहराते हुए माननीय मुख्य अतिथि से पूरा करने का निवेदन भी किया। अंत में तहसील शाखा द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन दिलीप सिंह बिसेन ने एवं संचालन रघुनाथ प्रसाद पटेल ने किया । इस अवसर पर उमराव सिंह रात्रे, सेवाराम वर्मा, अशोक पंत,परेटन लाल साहू , गिरधारी लाल वर्मा, नंदलाल बाजपेई ,रमेश कुमार वर्मा, विष्णु साहू, नारायण साहू ,टीपी बघमार , आसाराम अनंत ,प्रकाश जाधव,सरोज बघमार, मुबारक हुसैन ,विशेश्वर पाल, एम यदु, कुमारी बाई साहू ,सुमन गुप्ता, सीता केसरवानी ,आनंद मोहन मिश्रा, संतराम साहू ,शालिग्राम साहू सहित बड़ी संख्या में पेंशनर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,पूर्व सैनिक एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।