ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में चोर गिरोह के बीच खूनी संघर्ष: दो की मौत, 15 आरोपी गिरफ्तारी

 

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना, क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में बीती रात दो गुटों हुए खूनी संघर्ष में दो युवकों की मौत हो गई । पुलिस के द्वारा अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता ली जा रही है । आधी रात को हुए इस खूनी संघर्ष में एक गुट ने हॉकी , रॉड, ईट और पत्थर से दूसरे गुट पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक कुछ दिन पहले ही चोरी के केस में जेल जा चुका है।
सीएसपी छावनी प्रभात कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं में लिप्त 2 गैंग में आधी रात को जमकर झगड़ा हो गया । इसमें एक गिरोह सूरज चौधरी और मनोज चौधरी का था और दूसरा गिरोह राहुल और संतोष यादव का था।
सूरज और राहुल के मध्य मुखबिरी करने की बात को लेकर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि कल आधी रात को राहुल, संतोष यादव, आमिर खान, भुरू उसका भाई अक्षय ने जानलेवा हमला कर सूरज चौधरी और मनोज मनोज चौधरी की हत्या कर दी।

चोरी की मुखबिरी करने के मामले को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहुल गुट ने खुर्सीपार से 15-20 लड़के बुला लिए। सभी लोग हॉकी, राड, डंडा और पत्थर लेकर गए और सूरज और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया। ये लोग पूरी रात दूसरे गुट को दौड़ा दौड़ाकर मारते रहे। जब तक भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची वहां दो लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएसपी छावनी ने बताया कि मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दो आरोपियों को और पहचान हुई है। इस खूनी संघर्ष के और आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना भी नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के द्वारा व्यक्त की गई है।