पाटन। बीआरसी भवन पाटन में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आकलन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पूरे पाटन विकासखण्ड के अलग अलग स्कूलों से अस्थि बाधित के 15 , दृष्टि बाधित 12 , श्रवण बाधित 10 , मानसिक 4 , बहु दिव्यांग 9 इस प्रकार 50 बच्चे शामिल हुए । जिनकी जांच विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अरुण कटारे (अस्थि रोग विशेषज्ञ) , डॉ. भागवत देशलहरा (श्रवण बाधित विशेषज्ञ) , डॉ. एम.आर. शेख (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , बी.एल. वर्मा (खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी ) द्वारा किया गया । जांच के दौरान 10 बच्चों का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने की अनुशंसा की गई। शिविर में सम्मिलित अन्य बच्चों को जिला चिकित्सालय में जांच हेतु परामर्श दिया गया । विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित आकलन शिविर में प्रमुख रूप से बीआरपी खिलावन चोपड़िया , बीआरपी समावेशी शिक्षा घनश्याम साहू , संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , शिक्षक विजयकांत कौशिक, जितेंद्र कश्यप, दानेश्वर वर्मा, परस राम ध्रुव , श्रीमती शीतल कोसरे , श्रीमती भूमिजा देवांगन , मीनू कन्नौज , श्रीमती निर्मला साहू ने विशेष योगदान दिया। ऊत्तम चंद्रवंशी (स्पीच थैरेपिस्ट ) , श्रीमती हेमा सेन (स्पेशल एजुकेटर ) , समाज कल्याण विभाग दुर्ग से रजनीश डड़सेना, अरुण वर्मा, कार्तिक राम भोसले सहित दिलीप दास (लेखापाल ), रामरतन धीवर, शत्रुहन ठाकुर, अखिल ठाकुर का विशेष सहयोग रहा । जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के परिपालन में एवम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले के मार्गदर्शन में आकलन शिविर सम्पन्न हुआ ।