एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के घटे 1 करोड़ यूजर्स, जियो अब भी फायदे में

नई दिल्ली/ भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने अपने लाखो यूज़र्स खो दिए। अप्रैल के महीने में दोनों कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच एयरटेल ने करीब 52.6 लाख यूज़र्स खो दिए और वहीं वोडाफोन-आईडिया ने 45.1 लाख यूज़र्स गवाएं हैं। देखा जाए तो दोनों कंपनी के गवाएं गए यूज़र्स की संख्या लगभग 1 करोड़ है। जहां ये टेलीकॉम कंपनियां अपने यूज़र्स खो रही हैं वहीं, रिलायंस जियो के यूज़र्स लगातार बढ़ हैं।

रिलायंस जियो जोड़ रहा है यूज़र्स
रिलायंस जियो मार्केट का लीडर बना हुआ है। ऐसे वक्त में जब बाज़ार की हलाता इतनी ख़राब है, जियो ने अपने 15.7 लाख यूज़र्स ऐड किए हैं। इससे पहले जियो ने 47 लाख नए यूज़र्स जोड़े थे। अभी की बढ़ोतरी का आंकड़ा पिछले आंकड़े से कम है लेकिन इस मुश्किल वक्त में जहां दूसरी कंपनियां घाटे में चल रही हैं वहीं रिलायंस जियो लगातार फायदे में हैं। एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के यूज़र्स 32.2 करोड़ से घटकर 31.4 करोड़ हो गए हैं और अप्रैल में हुई ग्रोथ के बाद जियो के यूज़र्स की संख्या 38.9 करोड़ पहुंच गई है।

बढ़ रहे हैं टेलीकॉम यूज़र्स 
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने जानकारी दी है कि अप्रैल के महीने में नए भारतीय टेलीकॉम यूज़र्स की संख्या 80 लाख तक बढ़ी है और इसके बाद भी लगातार नए यूज़र्स ऐड हो रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन लग जाने के बाद कई प्रवासी मज़दूर अपने गांव वापस लौट गए और इसी बीच उन्होंने अपने मोबाइल कन्केशन बंद कर दिए। ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इन बढ़े नए यूज़र्स में प्रवासी मज़दूर शामिल हो सकते हैं।

वहीं लॉकडाउन में पढ़ाई, काम, ख़रीददारी सब ऑनलाइन हो जाने से भी लोगों ने नए कन्केशन लिए हैं। भारतीय एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने पछले साल दिसंबर में ही टेरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से टेरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Reply