भाटापारा । श्री 1008 आदिनाथ पंच बाल्याती नवग्रह दिगंबर जैन मंदिर भाटापारा में नव वर्ष पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया था सर्वप्रथम भगवान की प्रतिमा मस्तक पर विराजमान कर भक्ति भाव के साथ पांडुक शिला में विराजमान की गई। उसके पश्चात श्री जी का मंगल अभिषेक प्रारंभ हुआ ,आज नव वर्ष के अवसर पर 108 रिद्धि मंत्रों के द्वारा 108 कलश से भगवान का मस्तकाभिषेक संपन्न हुआ ।उसके पश्चात जिन मंदिर में विराजमान मूलनायक 1008 श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिमा का महा मस्तकाभिषेक संपन्न हुआ ।सभी भक्तों ने बहुत ही भक्ति से अत्यंत भक्ति भाव से झूमते नाचते हुए भगवान का मंगल अभिषेक और महा मस्तकाभिषेक किया। आज की शांति धारा का सौभाग्य अभिनंदन मोदी को प्राप्त हुआ। शांति धारा के पश्चात भगवान की भक्ति मय संगीत में आरती की गई ।जिसमें माताएं बहने सभी भक्तों ने झूम झूम कर आरती संपन्न करी। *सुरपति ले अपने शीश जगत के इस गए गिरिराजा ,जा पांडुक शिला विराजा* की धुन पर खूब नृत्य किया । पश्चात सामूहिक रूप से भगवान की पूजा संपन्न हुई। पूजा के पश्चात सभी सदस्यों ने अपने मन के विचार कमेटी के सामने रखें। आज नव वर्ष पर परम पूज्य मुनि श्री 108 चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा के मूल सिंहासन एवं चरण पर श्रीफल अर्पित किया गया। चरणों का अभिषेक का सौभाग्य श्रीमती सुमन लता आलोक मोदी के द्वारा किया गया ।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री नवीन कुमार ,नितिन कुमार, सचिन कुमार ,पंकज कुमार, जतनी ,भावना गदिया ,श्री संदीप जैन ,संजय शील चंद जैन, प्रकाश चंद ,अनिल कुमार, आलोक कुमार, विनोद कुमार, अक्षत रवि ,अभिनव ,अभिनंदन, अरिंजय, आदि ,सुमन लता, रजनी ,अंशु मोदी ,आदि उपस्थित थे।
आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भाटापारा में नव वर्ष पर हुई विशेष पूजा
