भाटापारा। साल बीत गया पर नहीं चालू हो सका है रेलवे स्टेशन में खराब व बंद पड़ा इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्पले बोर्ड। 1 वर्षों से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है भाटापारा रेलवे स्टेशन का इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्प्ले बोर्ड जिससे यात्रियों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस वक्त ट्रेन आती है तो यात्रियों को अपने डिब्बे खोजने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है उस वक्त उनके साथ समान महिला और बच्चे भी होते हैं तब उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है और अंततः फिर जो डिब्बा सामने रहता है उसी में मजबूरी में चढ़ना भी पड़ता है। ऐसे समय में बड़े बुजुर्गों को भी अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मामले में अनेकों बार बातें हो चुकी है और अनेकों बार समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हो चुके हैं परंतु काम काफी ढीला ठाला है। आज रेलवे स्टेशन में किसी भी अन्य महत्वपूर्ण विषय से यह विषय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इसे शीघ्र प्रारंभ होना चाहिए मामले में जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे रहती है बीते 2 माह पहले स्टेशन में लिफ्ट के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आए सांसद सुनील सोनी को भी इस मांग से अवगत कराया जा चुका है तब शायद सांसद सुनील सोनी ने रेलवे अधिकारियों को इसे ठीक करने के लिए कहा था किंतु 2 महीना बीत जाने के बाद भी उसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
