जनकपुर वन मंडल में तेंदुआ का लगातार बढ़ रहा आतंक, एक और महिला हुई शिकार 

 

O मृत्युंजय चतुर्वेदी

मनेंद्रगढ़। एमसीबी.मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में तेंदुआ लगातार बढ़ रहे आतंक के कारण ग्रामीणों की जान दहशत में है। इस बीच आदमखोर हो चुके तेंदुए ने एक और महिला को अपना शिकार बना लिया। जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचे । वहीं घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ज्ञात हो कि मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंर्तगत जनकपुर परिक्षेत्र2 के कुँवारी बीट के ग्राम सिंगरौली के पुरनिहापारा मैं यह घटना आज सुबह की है जब गांव में रहने वाली उमाबाई पत्नी नान बैगा आज सुबह लगभग 8 बजे अपने घर के पास खड़ी थी उसी दरमियान एक तेन्दुआ वहां पहुंचा और महिला को दबोच कर घर के बगल से उठाकर ले गया। तेंदुए द्वारा महिला के गले पर वार करने पर महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के फौरन बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये।फिलहाल रेंजर चंद्रमणि तिवारी मौके पर मौजूद रहकर पीड़ित परिवार को ₹25000 की आर्थिक मदद दी है साथ ही टैबलेट की मौत पर महिला को लगभग ₹600000 शासन द्वारा देने की घोषणा की गई है जिसमें से ₹25000 की फौरन मदद वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री चंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा पीड़ित महिला के परिजनों को दी गई । इस क्षेत्र में तेंदुआ के मानव पर आक्रमण की यह तीसरी घटना है ।जिसमे अब तक दो महिला की मौत हो चुकी है।