रायपुर में सर्वाधिक 164
रायपुर. प्रदेश में आज 338 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 164 मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। वहीं, राजनांदगांव 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव और कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर और सरगुजा से 9-9, सूरजपुर से 8, जांजगीर-चांपा से 6, जशपुर से 3, बालोद, बलौदाबाजार, बिलसापुर व दंतेवाड़ा से 2-2 तथा महासमुंद और गरियाबंद से 1-1 मरीज मिला हैं। वहीं, आज रायपुर सड्ठू निवासी 33 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई, किडनी डिसिज से पीडि़त था उसकी आज हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इधर, बलौदाबाजार की रहने वाली थीं कोरोना मरीज की मौत हो गई, इलाज के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। दुर्ग में 19 मरीजों की पहचान हो चुकी है। आज संक्रमित हुए मरीजों में पुलिस के कई जवान भी शामिल हैं। जांजगीर में भी आज कई पॉजेटिव केस सामने आये हैं। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6731 के करीब पहुंच गया है।
वहीं, राजधानी रायपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। सिविल सर्जन के साथ-साथ उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। सिविल सर्जन पिछले दिनों एक कोरोना पॉजेटिव मरीज के संपर्क में आये थे, इधर, रायपुर कोतवाली थाना के सीएसपी के वाहन चालक कांस्टेबल कोरोना संक्रमित मिला। डायल 112 के भी कई ड्राईवरों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।
हमारे राजनांदगांव संवाददाता के अनुसार मोहला मानपुर के कोहका थाने में तैनात आईटीबीपी के 17 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले भी इसी थाने का एक जवान संक्रमित मिला था. इस तरह कुल 18 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही एक महिला स्वास्थ्यकर्मी भी पॉजिटिव मिली है.
अन्य राज्यों से आए हैं जवान- जानकारी के मुताबिक कोहका थाना महाराष्ट्र सीमा पर मौजूद है. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्य की है. बता दें कि हाल ही में जवानों का एक्सचेंज हुआ है. यही वजह है कि अन्य राज्यों से जवान यहां आए हैं.
महिला स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव- बताया जा रहा है कि पॉजि़टिव पाई गई महिला स्वास्थ्यकर्मी ब्लॉक मुख्यालय से 12 किमी दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्रीटोला में पदस्थ है, लेकिन वर्तमान में वह ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रहीं थी. बहरहाल स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में पॉजि़टिव केस सामने आने के बाद से दहशत का माहौल है.
कोरोना से एक और महिला की मौत
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक महिला की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई है, वहीं अब कोरोना से मरने की संख्या भी कुल 35 हो गयी है. जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना पीडि़त महिला की मौत हो गई. 30 वर्षीय यह महिला बलौदाबाजार की रहने वाली थी.
बिना सेम्पल लिए ही आ गई करोना रिपोर्ट
कवर्धा। जिले में कोरोना के हॉटस्पॉट बने पंडरिया में कोरोना जांच के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार एक व्यक्ति के बिना जांच व सेम्पल लिए है उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जारी होने के बाद जागे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेकर लापरवाह कुंडा में पदस्थ लैब टेक्नीशियन को निलंबित करने के आदेश दिये है. कल शाम पंडरिया में सैलून संचालको के संपर्क में आये लोगो के भेजे गए कोविड 19 के सेम्पल के आई रिपोर्ट में 33 लोगो के पाजिटिव आने की खबर के बाद से हड़कंप मच गया।
प्रदेश में मिले 338 नए कोरोना पाजिटिव
