रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण १४ लाख करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) शुक्रवार को कारोबार के दौरान १४ लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।  कंपनी के अलग से सूचीबद्ध आंशिक चुकता शेयरों का बाजार पूंजीकरण ५३,८२१ करोड़ रुपये है। इस तरह कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण अब १४,०७,८५४.४१ करोड़ रुपये हो गया है।
बीएसई में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर ४.३२ प्रतिशत की बढ़त के साथ २,१४९.७० रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। इससे बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण १३,५४,०३३.४१ करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर ४.४७ प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर २,१४९.९० रुपये पर पहुंच गया।
मार्केट कैप के लिहाज से देश की १० सबसे बड़ी कंपनियां
कंपनी
मार्केट कैपिटल (लाख करोड़ रुपये)
रिलायंस इंडस्ट्रीज १४.४
टीसीएस ८
एचडीएफसी बैंक ६
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ५
इन्फोसिस ३.९
एचडीएफसी लिमिटेड ३.२
भारती एयरटेल ३
कोटक महिंद्रा बैंक २.६७
आईटीसी २.४४
आईसीआईसीआई बैंक २.३
स्रोत: बीएसई/मनी कंट्रोल
बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन १३ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने के साथा वह दुनिया की ४८वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।रिलायंस का बाजार मूल्यांकन शेवरॉन के १७० अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण से भी अधिक है। यूनिलीवर, ओरेकल, बैंक ऑफ चाइना, बीएसपी ग्रुप, रॉयल डच शैल और सॉफ्ट बैंक की रैकिंग भी रिलायंस से नीचे है। एशिया में रिलायंस शीर्ष १० में शामिल है। चीन की अलीबाबा दुनियाभर में सातवें स्थान पर है। शीर्ष १०० में रिलायंस के अलावा भारत से एक और कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस शामिल है। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण ८.१४ लाख करोड़ रुपये है।

Leave a Reply