भाटापारा। खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के निर्देश पर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्यान कारी योजनाओं को भाटापारा विधानसभा के धान ख़रीदी केंद्र तरेंगा, ढेकुना में जाकर किसान और मज़दूरों का साल श्रीफल तथा वर्दी सहित कांग्रेसी गमछा पहनाकर अभिनंदन करते हुए सम्मान किया मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को ग्रामीण जनो को विस्तार से बताते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में अब छतीसगड़िया के हितों को ध्यान रखा जा रहा है हमारी परम्परा हमारी संस्कृति हमारा मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस दिला रहे है हम सब को मिलकर फिर से भूपेश बघेल के हाथों को मज़बूत करने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का विधायक बनना है,प्रदेश में सभी विकास के काम हमारी सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुसंशा पर ही हो रहे है चाहे भवन निर्माण हो चाहे सीमेंट कंकरीट सड़क हो चाहे किसान भवन हो चाहे खाद गोदाम हो,गाँव गरीब और किसान मज़दूर के साथ हाई साथ महिलाओ और युवाओं के रोज़गार के काम सभी कांग्रेस सरकार कर रही है,भाजपा के अनर्गल प्रचार के बहकावे में नही आना है क्यूँकि भाजपा के लोग झूठ को बार बार बोलकर सच साबित करने में लगे रहते है येसे सरकार विरोधी भाजपा के लोगों से सावधान होकर अपने किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ज़नकल्याणकारी योजनाओं का सभी लाभ लेवे और छत्तीसगडिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार फिर से बनायें। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ आज दौरे में के के नायक,अमर मंड़ावी ब्लॉक अध्यक्ष,अरुण यादव,कुबेर यदु,लखन वर्मा,नरेंद्र साहू,चंदू साहू,प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।
किसान-मज़दूर का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात : सुशील शर्मा
