0 दुर्ग जिले में आज से लिए जाएंगे 1000 सैंपल
दुर्ग । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर आज से जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा सेंपलिंग की संख्या को आज से बढ़ाकर 2 गुना कर दिया गया है। ताकि कोरोना की बढ़ती चेन को रोका जा सके। आज से 1000 की संख्या में पूरे जिले से सैंपल एकत्रित किए जाएंगे।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंकड़ा बढ़कर करीब 400 तक पहुंच चुका है। इसे रोकने के लिए विभाग द्वारा हर प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ जल्द से जल्द संक्रमित मरीजों की पहचान करने के लिए आज से सैंपल की संख्या में इजाफा करते हुए प्रतिदिन आज से 500 सैंपल के स्थान पर पूरे जिले से करीब 1000 सैंपल एकत्रित किए जाएंगे । डॉ ठाकुर ने बताया कि लैब टेक्नीशियन की कमी के कारण ज्यादा संख्या में सैंपल का एकत्रीकरण विभाग नहीं कर पा रहा था । विगत दिनों इस स्थिति से जिलाधीश डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को अवगत कराया गया था। जिस पर जिलाधीश के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 दिन पूर्व ही 21 नए लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई । लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति के बाद आज से ही सैंपल की संख्या को बढ़ाकर करीब 1000 कर दिया गया है। डॉ ठाकुर ने बताया कि आज से रैपिड एंटीजन कीट से करीब 600 और ट्रू नॉट के माध्यम से करीब 400 सैंपल एकत्रित किए जाएंगे । एंटीजन किट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन से 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा से 125, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम से 100 , डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में 150 , सिविल हॉस्पिटल में 50 एवं प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 सैंपल लिए जाएंगे। इसके अलावा ट्रू नॉट से पूरे जिले में करीब 400 सैंपल एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सैंपल एकत्रित करने वाली सभी 10 टीमों ने कार्य करना शुरू कर दिया है।