प्रदेश में अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी से जनता त्रस्त है: शिवरतन शर्मा

भाटापारा। ग्राम गुर्रा में आयोजित सी.सी.रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक शिवरतन शर्मा। उन्होंने सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
साथ ही वे ग्राम तुरमा और चमारी पहुच कर भी ग्रामवासियों से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कथनी और करनी के बारे में विस्तृत चर्चा की।
विधायक शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश को अपराध का गढ़ बना दिया है,,प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीबो को मिलने वाले आवास में रोक लगाकर लोगो से उनका हक छीना है,,कांग्रेस सरकार को हर हाल में 2023 में छत्तीसगढ़ से विदा होना पड़ेगा। प्रदेश में अन्याय अत्याचार, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी से जनता त्रस्त है ,,बिजली बिल हाफ का वादा करने वाले अब अतरिक्त राशि जबरन प्रदेश की जनता के साथ छल कर वसूल कर रही है,,प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में इन्हें इस सब चीजों का हिसाब सूत के साथ वापस देगी।
उक्त अवसर पर सुरेश यदु,खिलावन चतुर्वेदी,गौरीशंकर जायसवाल,जगतारन दास जोगी,सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे