दुर्ग जिले में 16 बीएसएफ के जवान सहित मिले 18 संक्रमित मरीज

दुर्ग । कोरोना संक्रमण संबंधित टेस्ट रिपोर्ट में आज सुबह दुर्ग जिले से 16 बीएसएफ के जवान सहित 18 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। बीएसएफ के सभी 16 जवान महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 से है। इसके अलावा दो मरीज में एक महिला सब्जी विक्रेता और एक पुरुष वार्ड 42 लक्ष्मी नगर भिलाई से है।
शासकीय क्वारंटाइन सेंटर सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 के प्रभारी व जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में जिले से 18 नए मरीजों की संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। जिसमें से 16 जवान बीएसएफ कैंप महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 से हैं । इसके अलावा 2 नए मरीज में एक महिला कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला से है । जो पेशे से सब्जी विक्रेता है। इसके अलावा एक पुरुष वार्ड 42 लक्ष्मी नगर भिलाई से है। सभी मरीजों को ट्रेस करके जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply