शदाणी दरबार रायपुर में मिले 14 कोरोना मरीज
कबीरधाम जिले में मिले कोरोना के 33 पॉजीटिव मरीज
रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लॉकडाउन के दूसरे दिन भी मरीजों की संख्या 250 के पार पहुंंच गई है। प्रदेश में शाम तक 255 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें रायपुर जिले में सर्वाधिक 114 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें राजधानी रायपुर के शदाणी दरबार से 14 मरीजों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मिले आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक मिले 255 कोरोना पाजीटिव मरीजों में रायपुर जिले से सर्वाधिक 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर चांपा से 12 और बस्तर से दस मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर और गरियाबंद से 4-4, कोरिया से 3 जशपुर से 2 तथा बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और बीजापुर से 1-1 नए कोरोना पाजीटिव मिले हैं। आज भिलाई में पदस्थ बीएसएफ के 28 वर्षीय एक जवान की मौत हो गई। इस जवान को निमोनिया और रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस होने के कारण मेकाहारा में भर्ती किया गया था जिसे कोरोना पाजीटिव पाया गया उसकी आज मृत्यु हो गई।
छत्तीसगढ़ में अब तक 6254 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिनमें से कुल 4377 मरीज स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गये हैं वहीं 1847 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में मिले नए कोरोना मरीज शदाणी दरबार, भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, संतोषी नगर, बैरन बाजार, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा, गुढ़ियारी, बिरगांव, प्रोफेसर कालोनी, शांति नगर, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं.
उधर, हमारे कवर्धा संवाददाता के मुताबिक आज जिले में 34 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में जिले के नगर पंचायत पंडरिया के 32 लोग शामिल है, जिसमें एक विद्युत विभाग में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है। इसी तरह कवर्धा विकासखंड के खड़ौदा खुर्द में 10 साल की एक बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित 33 व्यक्तियों में 29 पुरूष और दो महिला तथा दो 10 एवं 13 वर्ष की बालिका भी शामिल है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करते हुए सभी लोगों को बेहतर ईलाज के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पंडरिया से 32 व्यक्ति संक्रमित हुए है। जिसमें 29 पुरूष और 17 व 13 वर्ष की बालिका शामिल है। जारी रिपोर्ट के आधार पर पंडरिया नगर पंचायत में चिकित्सा परामर्श के अनुसार 6 लोगो को होम क्वारेटिंन में रखा गया था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 07 में 1, वार्ड क्रमांक 13 में 1, वार्ड क्रमांक 14 में 3, वार्ड क्रमांक 6 में 1, वार्ड क्रमांक 15 में 3 वार्ड क्रमांक 3 में 2, वार्ड क्रमांक 4 से 3, सीएसपीडीसीएल कार्यालस्थ में 1, खड़ौदा खुर्द में 1 संक्रमित व्यक्ति शामिल है।