*शिविर लगा कर निजी अस्पताल संचालकों को नियमों की जानकारी प्रदान करने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया
रायपुर/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कल यहां मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में निजी अस्पतालों को लाइसेंस प्रदान करने के संदर्भ में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में रायपुर जिले में निजी अस्पताल संचालकों को फायर सेफ्टी प्रमाणपत्र, नगर निगम से अनुमति प्रमाण-पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर डॉ भुरे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाइसेंस बनवाने में की आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिए पहले सभी निजी अस्पताल संचालकों को कैंप लगाकर दस्तावेजों और नियमों के बारे में जानकारी दी जाए। जानकारी प्रदान करने के उपरान्त ही लाइसेंस बनवाने का कार्य किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, निजी अस्पतालों के संचालकगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।