छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष तरुण बिजौर आज पदभार संभालेंगे

पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 8 दिसंबर को अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष तरुण बिजौर को शपथ दिलाएंगे। दोपहर 12:00 बजे आयोजित इस समारोह में बिजौर के अलावा बोर्ड के सदस्य खिलावन बघेल, किशोर कन्नौजे, श्रीमती सरोजिनी और तुलसी दौड़ीया भी पदभार ग्रहण करेंगे।