इस्लामाबाद . पाकिस्तान में बृहस्पतिवार (२३ जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के १,७६३ मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर २,६९,१९१ हो गई। पिछले २४ घंटों में इस संक्रमण के कारण ३२ और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। संक्रमण के कुल मामलों में से २१३,१७५ मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से ५,७०९ मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय के अनुसार सिंध में संक्रमण के १,१५,२१३ मामले, पंजाब में ९१,१२९, खैबर पख्तूनख्वा में ३२,७५३, इस्लामाबाद में १४,७२२, बलूचिस्तान में ११,५१७, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में १,९६१ और गिलगित बल्तिस्तान में १,८९६ मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि प्राधिकारियों ने पिछले चौबीस घंटे में २२,४०८ नमूनों की कोरोना वायरस जांच की और अब तक कुल १,७९९,२९० नमूनों की जांच की जा चुकी है।