भाटापारा। ग्राम पंचायत बुचिपार गौठान में शासन के आदेश अनुसार गौवश कि रक्षा एवं चारा व्यवस्था करने गांव में बैठक कर बड़े छोटे कृषकों को गौठान में पैरा दान करने प्रेरीत किया गया तथा राजिव युवा मितान क्लब द्वारा 4 ट्रैक्टर पैरा दान किया गया जहां राजिव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा अपने ही टेक्टर वेवस्था कर स्वयं खेतों से पैरा लाकर गौठान में दान किया जिसमें सरपंच भुनेश्वर ध्रृव सचिव विष्णु ध्रृव राजिव युवा मितान क्लब अध्यक्ष तानसेन साहू उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार साहु कोषाध्यक्ष टेमन कुमार साहू सदस्य होरीलाल साहू भोजराम साहू कृष्णा साहू सहीत अधीक संख्या में गांव के किसानों द्वारा सहयोग किया गया।
राजीव युवा मितान क्लब ने किया 4 ट्रैक्टर पैरा दान
