भाटापारा। खमरिया भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मणिपुर भारत की मूल निवासी विश्व मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली “मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम” एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी “झूलन निशित गोस्वामी” के जन्मदिन के सम्मान में दो दिवसीय *डीडब्ल्यूपीएस ओलंपिक्स-22* के बैनर तले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री अश्विनी शर्मा, सह- प्रबंधक श्री संदीप गोयल एवं शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु रजनीश के निर्देशानुसार यह प्रतियोगिता 24 और 25 नवंबर को विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई। दिनांक 24 नवंबर को कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों का रिक्रिएशन गेम्स (मनोरंजन खेल) तथा चौथी और पाँचवी के विद्यार्थियों के लिए ‘चेन रेस’ इंटर क्लास कंपटीशन कराया गया।
‘रिक्रिएशन गेम्स’ बालक वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी ‘ब’ के बालक वर्ग में – कुमार आदित्य, डेविड कुर्रे, अर्थ सिंह वैस, यक्षराज, विनय ध्रुव, रुद्रेश, अथर्व, मलय, आरव, मनन तथा बालिका वर्ग में, तीसरी ‘अ’ से खुशाली, गुंजन, आकांक्षा, आयरा,आकाशिता,परिशा रानी, भारती, जिया, अर्पिता विजेता रहीं। इसी प्रकार कक्षा चौथी एवं पाँचवी के ‘चेन रेस’ में बालक वर्ग में चौथी ‘ब’ से संयम जैन, कनिष्क शर्मा, कुशाग्र कुनाल शर्मा, एकाग्र साहू, शांतनु,हर्षित तथा कक्षा पाँचवी ‘ब’ बालक वर्ग में- प्रियांशु वर्मा, अवी डहरिया, मोक्ष वर्मा वेदांत टंडन, प्रखर वर्मा, वसुमान वर्मा, वंश शर्मा विजेता रहे। इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कक्षा चौथी ‘अ’ से ध्वनि, पारुशी, द्युति, संयुक्ता, वंशिका, श्रेया, देवांशी एवं पाँचवी ‘ब’ बालिका वर्ग में- आराध्या, आरवी, आकृति, छाया, पलक, प्राची और जाह्नवी विजेता रहीं।
दिनांक 25 नवंबर को ‘अंतर सदन खो-खो प्रतियोगिता’ कराई गई। जिसमें कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु रजनीश ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात की और सब का उत्साहवर्धन भी किया। विद्यालय के अनुभवी क्रीडा शिक्षकों की देख-रेख में प्रतियोगिता शुरू की गई।
कक्षा छठवीं से आठवीं तक के इस अंतरसदन बालक वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता ‘यमुना’ हाउस और ‘कावेरी’ हाउस के मध्य हुआ, जिसमें ‘यमुना’ हाउस की टीम विजेता रही। रनरअप ‘कावेरी’ हाउस तथा तीसरा स्थान ‘नर्मदा’ हाउस को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार बालिका वर्ग के फ़ाइनल में ‘यमुना’ हाउस और ‘ब्रह्मपुत्र’ हाउस के बीच काँटे की टक्कर हुई, जिसमें ‘यमुना’ हाउस की टीम विजेता रही। रनरअप ‘ब्रह्मपुत्र’ हाउस तथा तीसरा स्थान ‘नर्मदा’ हाउस को मिला।
यह प्रतियोगिता बहुत ही आकर्षक एवं रोमांचक थी। प्रतियोगिता में विजिट छात्र-छात्राओं को प्रबंधन समिति सहित प्रधानाचार्या ने भी ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहें।