प्रदेश में मिले 230 नए कोरोना मरीज, राजधानी में सर्वाधिक 70

रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। लॉकडाउन के पहले दिन भी मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंंच गई है। प्रदेश में शाम तक 230 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें रायपुर जिले में सर्वाधिक 70 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं, सुकमा जिले में 36 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अब जि़ले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1374 के पार पहुंच गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 680 हो गई है. अब तक 684 स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं. वहीं 10 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए कोरोना मरीज भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, आईटीबीपी कैंप तिल्दा, माना कैंप, जोरा, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं.
वहीं पंडरी के एक कपड़ा शो रूम में जहां 12 कर्मचारी कोरोना पॉजेटिव मिले थे, वहां से 3 और कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।
पिछले दिनों भाटागांव इलाके में एक महिला कोरोना पॉजेटिव मिली थी, वो राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची थी। रिपोर्ट पॉजेटिव मिलने के बाद महिला को डाक्टरों ने भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन महिला एडमिट होने के बजाय भाठागांव स्थिति अपने घर लौट आयी, उसी शाम महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद आसपास के करीब 300 लोग उनके घर पहुंचे थे। मृत महिला के संपर्क में आये लोग ही अब कोरोना पॉजेटिव मिल रहे हैं।
5 बीएसएफ के जवान सहित 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
दुर्ग जिले में आज 28 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। सभी मरीजों को ट्रेस कर जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन 22 जुलाई की रात्रि से पूरे दुर्ग जिले में लाकॅडाऊन लगाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन का यह क्रम 29 जुलाई की रात्रि तक जारी रहेगा इस दौरान किराना व शराब की दुकानें बंद रहेगी केवल सब्जी, मांस, अण्डा, दूध की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी दवाई दुकानें शाम 5 तक खुलेंगी शेष सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा जायेगा। शासकीय क्वांरेंटाइन सेंटर सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि दोपहर को प्राप्त रिपोर्ट में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें सेक्टर 6 भिलाई से बीएसएस के 5 जवान शामिल है। पावर हाउस भिलाई क्षेत्र से पांच पुरुष मरीजों की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बेमेतरा में मिले 4 नए कोरोना के मरीज
बेमेतरा जिले में आज 4 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 3 मरीज वार्ड नं. 7 से हैं। 5 दिनों पूर्व बेमेतरा के वार्ड नं. 7 में बेरला साईं बाबा अस्पताल में एक साथ 4 कर्मचरियों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले 1 महिला और 2 पुरुष जो बेमेतरा में किराए में रहकर बेरला साईं बाबा अस्पताल में काम करते थे। इसी प्रकार रायपुर आईजी के प्राथमिक संपर्क में आने वाले ग्राम बोरसी भालेसर चौक बेरला निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह से बुधवार को बेमेतरा जिले में कुल 4 नए मरीज पाए गए हैं।

Leave a Reply