रेसुब पोस्ट भाटापारा ने जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से 01आदतन पाकेट मार के विरुद्ध की कार्यवाही 

 

भाटापारा। रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी पुलिस नए संयुक्त रूप से एक आदतन पॉकेट मार आरोपी को गिरफ्तार किया है। ,रेसुब पोस्ट प्रभारी भाटापारा, आर. एस. मिश्रा के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक के. के. साहू, प्रधान आरक्षक एच. एस. सोलंकी , और जीआरपी भाटापारा के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक गोपी सिंह पैकरा व अन्य बल सदस्य के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन भाटापारा में चेकिंग एवम गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 03,04 रायपुर छोर में दोपहर के समय आदतन पाकैट मार रेलवे स्टेशन भाटापारा में चोरी करने के इरादे से रेलवे स्टेशन भाटापारा के प्लेट फार्म न. 03.04 में घूम रहा था , नाम पता पूछने पर नाम- कुंवर सिंह पिता- सूरज सिंह ,उम्र – 28 वर्ष निवासी – मऊ, थाना- मरका जिला- बांदा,( उत्तर प्रदेश ) को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना- भाटापारा लेकर आए एवं पूछताछ के दौरान बताया कि वह ट्रेनों में मोबाइल एवं पर्स चोरी करने का काम करता है। इसके स्वीकार करने बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही की है ।वर्तमान में उसके पास कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला जिस पर शासकीय रेलवे पुलिस धारा 151,107, 116(3) सीआरपीसी का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय भाटापारा के समक्ष पेश किया गया।