दुर्ग । जिले में आज कोरोना बम का विस्फोट हुआ है बीएसएफ के 5 जवान सहित 22 मरीजों की पुष्टि की गई है । इसके पूर्व दो संक्रमित मरीज की रिपोर्ट मिली थी। अभी तक आज 24 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है।
शासकीय क्वॉरेंटाइन सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि दोपहर को प्राप्त रिपोर्ट में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें सेक्टर 6 भिलाई से बीएसएस के 5 जवान शामिल है। पावर हाउस भिलाई क्षेत्र से पांच पुरुष मरीजों की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक ही क्षेत्र में इतनी अधिक संख्या मे मरीजों का मिलना गंभीर माना जा रहा है। इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड भिलाई से एक पुरुष पथरिया धमधा से एक महिला संक्रमित मरीज मिली है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा, वैशाली नगर बिजली ऑफिस के पास ,ऑफिस नगर दुर्ग ,लक्ष्मी नगर भिलाई से एक-एक पुरुष संक्रमित मरीज मिला है। इसी प्रकार से ग्राम खुरसुल दुर्ग से एक महिला एवं एक पुरुष पॉजिटिव पाया गया है । सभी मरीजों को ट्रेस करके जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।