राजनांदगांव जिले में कार ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत

राजनांदगांव। जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित ग्राम सड़क चिरचारी में तेज दौड़ती कार ने मोटर साइकिल में सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में बाइक पर सवार तीनों की मौत हो गई है। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद बागनदी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। जब बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क चिरचारी से अपने गांव दिवानटोला लौट रहे थे। तभी कार के चालक ने तेत रफ्तार गाड़ी चलाते हुए बाइक सवारों को रौंद दिया। तीनों की मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बागनदी थाना क्षेत्र के ग्राम सड़क चिरचारी में हाइवे पर कार एचआर 05 एटी 4985 ने मोटर साइकिल सीजी 08 एजी 1417 पर सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक युवक की मौत हो गई। तीनों को पुलिस की टीम ने एंबुलेंस की मदद से राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल में रेफर किया। लेकिन उससे पहले ही एक की मौत हो गई थी। वहीं दो लोग घायल थे। पुलिस ने बताया कि बागनदी थाना क्षेत्र के ही ग्राम दिवानटोला निवासी शिवनंदन मरकाम (35 वर्ष) अपनी मां चंपा बाई मरकाम (60 वर्ष) के साथ अपनी बेटी तृप्ती मरकाम (पांच वर्ष)का इलाज कराने सड़क चिरचारी आए थे। इलाज के बाद तीनों मोटर साइकिल से ही अपने गांव दिवानटोला लौट रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार कार जो राजनांदगांव की ओर से गोंदिया महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। इसी कार नेे बाइक सवार को ठोकर मारकर रौंद दिया। इस घटना में अस्पताल पहुंचते व भर्ती होने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।