पेपर लीक: कक्षा पहली से बारहवीं तक की होने वाली तिमाही परीक्षाएं रद्द 

 रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पेपर लीक होने के बाद कक्षा पहली से बारहवीं तक की होने वाली तिमाही परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अब प्रदेश के सभी स्कूल अपने-अपने स्तर पर परीक्षा ले सकेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला ने जिला शिक्षा      अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता के आंकलन के लिए राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में भी त्रैमासिक परीक्षा लेने का निर्णय लिया था। छब्बीस से उनतीस सितंबर तक पहली से पांचवीं और छब्बीस से एक अक्टूबर तक छठवीं से आठवीं तक की परीक्षा होनी थी। लेकिन, प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। अब तिमाही परीक्षा के लिए पेपर स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। सभी परीक्षाएं दस अक्टूबर तक संपन्न करानी होगी। प्रश्न पत्र छपवाने की बजाय ब्लैक बोर्ड पर लिखकर विद्यार्थियों को हल करने के लिए दिया जाएगा।