पाटन। रोमांच की पराकाष्ठा और जोश, जुनून जज्बे की इंतेहा के बीच पाटन में आयोजित पांच दिवसीय सीएम ट्राफी का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में मुंबई की टीम विजेता रही, जिन्हें ₹500000 नगद और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ की कुम्हली एकादश की टीम रही, जिन्हें ढाई लाख रुपए नगद और चमचमाती ट्राफी दी गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे, जबकि मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कल शाम अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर पाटन में हो रहे सीएम ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच का आनंद उठाने चैतन्य बघेल सुपुत्र मुख्यमंत्री और ओएसडी मनीष बंछोर विशेष रूप से उपस्थित थे। समापन समारोह में विशेष अतिथि के रुप में एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनो में भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग, अशोक साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग, मोनू साहू जिला पंचायत सदस्य पाटन, राकेश ठाकुर पूर्व सभापति जिला पंचायत दुर्ग, मेहत्तर लाल वर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, हेंमत देवांगन अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी पाटन, ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, तरुण बिजौर विधायक प्रतिनिधि, एसडीओपी पाटन देवांश राठौर, विष्णु चन्द्राकर संरक्षक सीएम ट्रॉफी पाटन, युवा कांग्रेस नेता पाटन आयोजककर्ता सूरज जोशी, देवेंद्र चंद्रवशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, जनपद सभापति रमन टिकरिहा, दिनेश साहू जी, रूपचन्द साहू, मधु वर्मा, अंशु रजक जनपद सदस्य पाटन, लीलाधर वर्मा पार्षद, वरिष्ठ कांग्रेसी पुरषोत्तम कश्यप, कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम जी, ज़ोन प्रभारी सालिक साहू, भेष कुमार आठे, सोहन जोशी, सेक्टर प्रभारी योगेश्वर वर्मा, देवेश चन्द्राकर, चतुर सिंह साहू, पवन डहरे, कपूर साहू, किशोर चन्द्राकर, भोज रघुवंशी, यादव राम सेन, रिखी राम नारंग, नीलकण्ठ यादव, मनीष वर्मा, भूपेन्द्र छोटू बघेल, के. के. साहू, गोपाल देवांगन, कमल किशोर वर्मा, लीलेश वर्मा, पार्षद आभाष दुबे, बीरेंद्र वर्मा, ईश्वरी वर्मा, मोहित विश्वकर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर अन्य देश के अन्य राज्यों से आये क्रिकेट टीम के सदस्य गण, क्रिकेटर, युवाओं के साथ हजारों दर्शकों ने मैच का लुफ़्त उठाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल ने कहा- कोई भी खेल व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं, जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। खेल व्यक्ति को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। सीएम ट्राफी ये रूप में पाटन में 5 दिवसीय भव्य टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार होना एवं इस प्रकार के भव्य आयोजन के लिए सूरज जोशी एवं कार्यक्रम संरक्षक विष्णु चन्द्राकर जी व उनकी उनकी कुम्हली XI की टीम को शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही आयोजन व उनकी पूर्ण सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं इस टूर्नामेंट में समस्त प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खेलों की बेहतरी के लिए किये गये अनेकानेक कार्यों के तारतम्य में सीएम ट्रॉफी का आयोजन उत्कृष्ट क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के लिए तथा खेल एवमं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। पाटन के इतिहास में सीएम ट्रॉफी ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में दिन से लेकर रात तक दर्शकों का हुजूम इसकी सफलता की कहानी बयां करता है। श्री वर्मा ने दर्शक दीर्घा के बीच जाकर कार्यक्रम में सहयोग की अपील की और उनका उत्साहवर्धन किया।
ओएसडी श्री वर्मा ने कहा कि सीएम ट्रॉफी के आयोजन संचालन और समापन में पाटन विधानसभा के निवासियों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों, कांग्रेसजनों का योगदान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पाटन की जनता ने एक पर्व की तरह इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बिना किसी व्यवधान के साथ इतने विशाल दर्शक दीर्घा के बीच इस प्रतियोगिता का संपन्न होना आप सबकी महानता को दर्शाता है। इसके लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस समापन बेला में विजयी टीम के साथ साथ आयोजन टीम कुम्हली 11 के खिलाड़ियों एवं युवा साथी भाई सूरज जोशी को सुंदर आयोजन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाए। श्री वर्मा ने कहा कि आगामी भविष्य में भी मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद एवं सभी के सहयोग से निश्चित ही ऐसा आयोजन आयोजित होगा। अपने बात के अंत में श्री वर्मा ने सीएम ट्राफी के इस महा मुकाबले में विजय हासिल करने वाली टीम मुंबई एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के टीम कुम्हली 11 को हृदय से बधाई दी। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित समस्त दर्शक दीर्घा व पाटन विधानसभा के समस्त जनता को सहयोग व अनुशासन बनाये रखने लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर-सूरज जोशी आयोजक कर्ता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला, पाटन सोशल मीडिया कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य तिवारी, नीरज सोनी अध्यक्ष नगर युवा कांग्रेस पाटन, गोपाल देवांगन, मोहित सोनी, यशवंत साहू, आभास दुबे, प्रेमलता सतीश देवांगन, मनीष देवांगन, अशोक ठाकुर, लक्ष्मी कोसरिया, डोमन भारती, विधायक प्रतिनिधि तरुण बिजौर, हेमंत देवांगन, कमलेश मिश्रा, लोकेंद्र साहू, जानी साहू, सरजू साहू, नीरज सोनी, आदित्य तिवारी, पुरुषोत्तम कश्यप, सुनील सोनी, संदीप कश्यप, एल्डर मैंन सोहन बघेल, बिसौहा देवांगन, लोकेश नायक, लोकेंद्र साहू, रोमेंद्र चंद्राकर, रवि कांत साहू, टिकेंद्र साहू, विवेक पटेल, सत्यम सेन, कुंदन भारती, ललित साहू, ओंकार रोशन, नगेंद्र, देवनारायण साहू, शैलेंद्र कुमार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष, नीरज सोनी नगर कांग्रेस अध्यक्ष, उमाशंकर बाबा चन्द्राकर, निशांत त्रिपाठी, विक्की चन्द्राकर, एनएसयूआई अध्यक्ष आयुष टिकरिहा, युवा कांग्रेसी लककी सिन्हा, चंदू देवांगन खिलेश्वर कामरे, विपुल वर्मा, विकास वर्मा, युवराज साहू, ऋषभ चन्द्राकर, पोषण साहू, विजय साहू, सौरभ कामरे, इंद्रेश सिन्हा, नेमीचंद यादव, सागर सिन्हा, योगेंद्र भारतीय, निखिल साहू, वीरेंद्र रात्रे, रंजीत मार्कण्डेय, रोम लाल बंजारे, सच्ची बंजारे, युवराज साहू, चंदू साहू, सौरभ वर्मा, गीतू देवांगन, सहित हजारों की संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।