अग्र जन की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का भाटापारा शुभागमन आगामी 2 सितंबर को होगा, बैठक में स्वागत और नगर भ्रमण को लेकर हुईं चर्चा

भाटापारा। देश के कोने कोने तक 18 रथों के माध्यम से जाने वाली अग्र जन की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी रथ यात्रा का शुभागमन दिनाक 2 सितंबर 2022 शुक्रवार को भाटापारा होना है। आद्य महालक्ष्मी की इच्छा स्वयं भक्तों के घर पहुंचने एवम उनको अपने दर्शन पूजन का सौभाग्य प्रदान करने को हुई है।

इसी संदर्भ में 21 अगस्त रविवार को अग्रवाल समाज की एक बैठक अग्रसेन भवन में दिन में 11 बजे संपन्न हुई। यह बैठक रथयात्रा के छत्तीसगढ़ प्रभारी रायपुर से सतपाल जैन, बिसंभरलाल अग्रवाल ,युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन,राकेश एवम अन्य दो प्रभारी के नेतृत्व में संपन्न हुई ।
इस बैठक में भाटापारा अग्रवाल समाज के अधिक से अधिक लोग उपस्थित थे ,नवयुवक मंडल के पदाधिकारी भी बहुत उत्साह से बैठक में भाग लिए।
रायपुर से आए प्रभारियों ने रथ के स्वागत,नगर भ्रमण , के संदर्भ में मार्गदर्शन दिया। भाटापारा के सभी उपस्थित अग्र बंधुओ ने उन्हे आश्वस्त किया कि आद्य महालक्ष्मी वरदान रथ यात्रा का हम लोग तन मन से स्वागत कर नगर भ्रमण भी गाजे बाजे के साथ उत्साह से करेंगे।अग्रवाल सभा अध्यक्ष सतीश अग्रवाल,भवन समिति अध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल एवम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने अन्य समाज प्रमुखों से भी इस रथ यात्रा में भाग लेने के लिए अनुरोध किया है,।एवम अपने अपने घरों के सामने पूजा आरती भी करने आग्रह किया है। अग्रवाल महिला एवम बालिका मंडल से भी कार्यक्रम में तन मन से सहयोग मांगा है।साथ ही छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भाटापारा से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सहयोग मांगा है। तत्पश्चात अतिथियों ने नवनिर्मित रानीसति दादी के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को देखा।