हरेली पर शहर को हरा-भरा करने अवाम-ए-हिन्द ने किया वृक्षारोपण

रायपुर। ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए राजधानी की प्रमुख जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने अपने चौथे चरण में महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर शहरी परियोजनान्तर्गत संयुक्त तत्वावधान में एकता नगर केंद्र एवं जनता कॉलोनी, गुढ़ियारी, हनुमान नगर स्कूल केंद्र में जागरूकता अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया। साथ ही  सेक्टर गुढ़ियारी में 26 आंगनबाड़ी केंद्रों में वृक्षारोपण हेतु 150 पौधे प्रदान किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि हरेली के अवसर एवं हरिहर छत्तीसगढ़ के तहत प्रदुषण मुक्त शहर एवं जीवन में वृक्षों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा वृक्षारोपण का कार्य प्रति वर्ष किया जाता है। साथ ही संस्था द्वारा इस वर्ष 5 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य पूरा करने हेतु आगामी दिनों में भी वृक्षारोपण किया जावेगा।
गौरतलब है कि संस्था ने अपने चौथे चरण पूर्ण करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों, कालोनियों, तालाबों, डब्ल्यू.आर.एस. रेल्वे लोकोशेड परिसर कॉलोनी एवं विभिन्न स्थानों पर अब तक लगभग 500 पौधों को रोपित किया है।
संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के नेतृत्व में पं. अनिल शुक्ला, सुनील बाजारी, राजेंद्र शर्मा, ज़ुबैर खान, अवधेश प्रसाद, एवं श्रीमती रीता चौधरी, गुढ़ियारी पर्यवेक्षक, अर्चना त्रिपाठी, नंदा रामटेके, प्रतिमा गजभिये एवं अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाओं ने इस कार्यक्रम में अपना सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply