प्रदेश में 159 नए कोरोना संक्रमित मिले

रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अभी भी 100 के स्पीड में चल रही है। हालांकि दो दिनों से 200 से ज्यादा कोरोना मरीज आ रहे थे, लेकिन आज ये रफ्तार उससे थोड़ी कम हुई है। प्रदेश में आज 159 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। रायपुर से 36 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो सरगुजा से 26, बस्तर से 25, कोरबा से 14, दुर्ग से 8 मरीज मिले हैं। वहीं अन्य जिलों से कोरोना मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5300 के पार हो गयी है। इससे पहले लगातार दो दिनों तक प्रदेश में 200 से ज्यादा मरीज मिले थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया था। मंगलवार से अधिकांश जिलों में लाकडाउन लग जायेगा।
डीआईजी भी कोरोना की चपेट में- राज्य में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों सहित सुरक्षा बल के जवान संक्रमित पाए गए हैं। अब डीआईजी ओपी पाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। डीआईजी के पॉजीटिव पाए जाने की रिपोर्ट आने के बाद एसआईबी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि डीआईजी ओपी पाल 16 तारीख को अपनी पत्नी और बेटी के साथ इलाहाबाद से लौटे हैं। इलाहाबाद से लौटने के बाद उनकी पत्नी और बेटी होम क्वॉरेंटाइन पर थी।

Leave a Reply