प्रदेश मंे आज भी विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमित नये मरीज मिले हैं। बस्तर संभाग में अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार तैंतालीस कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। अकेले बस्तर जिले में आज कोरोना से संक्रमित छब्बीस मरीज मिले हैं।
वहीं, दुर्ग जिले में आज सात कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमित इक्कीस मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। इनमें से उन्नीस अंबिकापुर और दो लुण्ड्रा के हैं।
वहीं, कोंडागांव के बयानार में आज एक युवक कोरोना पाॅजीटिव मिला है। इसी तरह, जांजगीर-चांपा जिले में आज अब तक कुल चार कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं। जिले के चांपा नगर में आरपीएफ का एक जवान भी कोरोना संक्रमित मिला है। इसके बाद चांपा रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित जीआरपी थाने को सील कर दिया गया है।