दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन की मान्यता के लिए मतदान संपन्न हो गया। कुल 13422 मतदाताओं में से लगभग 87% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यानी लगभग 11677 कर्मचारियों ने अपने मत का उपयोग किया है । युवाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान किए जाने की खबर है । गौरतलब है कि 51% वोट पाने के लिए किसी एक यूनियन को करीब 5900 वोट की जरुरत होगी । रात 10 बजे तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है।
वोटिंग सुबह 6 बजे से शुरू हुआ। मतदाता चुनावी समर में उतरी 5 यूनियन के लिए अपनी मंशा को मतपेटी में कैद करने सुबह से उत्साहित देखे गए और कर्मचारी मताधिकार का प्रयोग सुबह से पहुंच रहे थे। प्रायः सभी पोलिंग बूथों में मतदाताओं की भीड़ लगी रही। मदतान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
विदित हो कि मतदान से पहले कल देर रात तक चुनावी तैयारियां चलती रहीं। यूनियन के नेता भी देर रात तक मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें साधने के लिए लगे रहे। चुनाव के दौरान मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहे इसके लिए केंद्रीय श्रम विभाग के भुवनेश्वर कार्यालय से 62, रायपुर और बिलासपुर कार्यालय से 20 कर्मियों की टीम आज सुबह से ही चुनाव स्थल पर पहुंची हुई है। कर्मचारियों को मतदाता सूची को लेकर दिक्कत न हो इसे ध्यान रखते हुए बीएसपी ने अपने होम पेज पर ऑनलाइन सूची अपलोड कर दी थी। पेज पर कर्मचारी द्वारा अपना पर्सनल नंबर डालते ही उसका बूथ क्रमांक मिल जा रहा था। कर्मचारी बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें इसके लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
गौरतलब हो कि इस चुनाव में स्टील एम्प्लाइज यूनियन (इंटक), भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बीएमएस), बीएसपी वर्कर्स यूनियन,
भिलाई श्रमिक सभा, हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (एचएमएस) बीएसपी में मान्यता के लिए मैदान में हैं।