कोरिया/ जिले में आधी रात कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है। अंबिकापुर संभाग मुख्यालय से 79 किलोमीटर दूर कोरिया जिले में यह झटके महसूस किए गए। भूकंप से चरचा अंडरग्राउंड कोल माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 3 को बिलासपुर रेफर किया गया है। जबकि 2 स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं। 11 जुलाई को भी इसी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी।
मौसम विज्ञानी जेआर साहू ने बताया कि कोरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछली बार 11 जुलाई की सुबह 8.10 बजे कोरिया जिला मुख्यालय के पास 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया था। उसी क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात 12 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया है। 11 जुलाई की तुलना में इस बार इसकी तीव्रता अधिक महसूस की गई। मौसम विज्ञान के भूकंप अनुभाग द्वारा तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई है। 18 दिनों में दूसरी बार झटका महसूस किया गया है।
जमीन के 16 किमी नीचे था एपीसेंटर
जेआर साहू ने बताया कि रात को आए भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर भूसतह से लगभग 16 किमी जमीन का अंदर था। यह मोडरेट श्रेणी का भूकंप था। यह कच्चे मकान या कमजोर बनावट को क्षति पहुंचाने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को आए भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर लगभग 10 किमी जमीन के अंदर था। उन्होंने बताया कि 5 से ऊपर रिक्टर के झटके या उसके ऊपर के रिक्टर के भूकंप में नुकसान की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
मुख्यमंत्री ने घायल कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दिये निर्देश
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एसईसीएल के चरचा कालरी क्षेत्र में कल रात भूकंप की घटना में घायल 2 कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। गौरतलब है कि गत रात्रि माइनिंग क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे दो कर्मचारी भूकम्प के कम्पन महसूस होने पर भागने के क्रम में घायल हो गए। जिनका उपचार बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल में कराया जा रहा है, अभी उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। भूकंप की तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई हैं।