रायपुर. प्रदेश में आज शाम तक विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमित 243 नए मरीज की पुष्टि हुई है। इनमें से बस्तर संभाग से ही 94 मरीज मिले हैं। वहीं, बिलासपुर जिले से 64, रायपुर से 25, दुर्ग से 18, जांजगीर चांपा से 11, रायगढ़ से 7, कोरिया से 6 और सरगुजा से 4 मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कांकेर से सबसे अधिक 45 मरीज सामने आये हैं। इनमें बीएसएफ के उन्नीस और एसएसबी के तीन जवान शामिल हैं। वहीं, दुर्गकोंदल और भानुप्रतापपुर से भी दो-दो कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। वहीं, बीजापुर जिले से 18 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बल के दस और सीएएफ का एक जवान शामिल हैं। इसके अलावा बस्तर से दस, सुकमा से चार, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से दो और नारायणपुर जिले से एक मरीज मिला है। बस्तर जिले में आज मिले दस कोरोना पॉजीटिव मरीजों में तीन भानपुरी थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि जवानों में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद भानुपरी थाने को सील कर दिया गया है। अब भानपुरी थाना का संचालन बस्तर थाना से किया जाएगा। उधर दुर्ग जिले से 11 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है।
जिसमें से 8 बीएसएस के जवान शामिल है। जबकि नेवई बस्ती से एक ही परिवार के 3 मरीजों के संक्रमित होने की की पुष्टि की गई है। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दोपहर को प्राप्त रिपोर्ट में जिले से 11 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें से 8 जवान बी एस एफ सेक्टर 6 कैंप के हैं । जबकि तीन संक्रमित मरीज नेवई बस्ती के है। जिसमें 55 साल का बुजुर्ग एवं 27 साल का युवक शामिल है। जबकि 21 वर्षीय युवती भी कोरोना मिली है। तीनों एक ही परिवार से हैं। सभी मरीजों को तलाश कर जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।